Posts

Showing posts from January, 2021

हमेशा अपने जीवन में कुछ नया और अलग करना बहुत जरूरी है

  अगर कुछ बड़ा करना है कुछ अलग करना है तो अपनी राह खुद चुनो आगे बड़ो कुछ अलग करो अलग सोचो शेर की तरह चलो  कितना भी मुश्किल हो रास्ता आगे बड़ो यह दुनिया तुम्हे सताएगी तुम्हे रुलायेगी हर रोज़ एक नया रूप दिखाएगी पर जिस दिन तुम अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे तभी यह दुनिया तुम्हारे पीछे पीछे तुम्हे याद करते करते तुम्हारे पीछे चली आएगी बड़ी से बड़ी रुकावट को समझदारी से पार करो  अपनी अंदर की कमजोरी पर पूरी ताकत से वार करो छोटी रह जाए सभी चुनौती ऐसे खुद को तैयार करो कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा अगर हसना है तो रोना भी होगा चमकना है अगर सोने की तरह तो  आग में खुद को तपाना भी होगा बदलना चाहते हो अगर अपनी ज़िन्दगी तो सबसे पहले खुद को बदलना होगा भूल जाओ तुम कौन हो बस एक बात तुम याद रखो सबसे पहले है अपना काम बाकि सबको उसके बाद रखो तुम्हारी पुराणी आदतें तुम्हे निचे गिराएंगी थोड़े से मजे के बदले तुम्हारा सब कुछ लूट कर ले जाएंगी लेकिन तुम इस जाल में मत फसना अपना ध्यान  सिर्फ  और सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखना तुम्हारा लक्ष्य है खुद को बेहतर करना और इस दुनिया में नयी मिसाल कायम करना खुद को किसी से काम मत समझना तुम में भी

फ्रीडम शिक्षा फाउंडेशन (इंडिया ) की तरफ से इस ठंडी में हर जरुरत मंद लोगो को गरम कपडे मुहैया करवाए जा रहे है

Image
                        फ्रीडम शिक्षा फाउंडेशन (इंडिया ) की तरफ से इस ठंडी में हर जरुरत मंद लोगो को गरम कपडे मुहैया करवाए जा रहे  है और कोरोना अवेर्नेस ड्राइव भी चलायी जा रही है जिसमे हर व्यक्ति को सेनिटीज़ करते हुए मास्क मुहैया करवाए जा रहे है  कृपया आपके सहयोग की जरुरत है  हमारी आप सब से निम् निवेदन है की कृपया  अपने पुराने कपड़ो को और पुराना न करे अब उन्हें दान करे दान में आप कुछ भी दे सकते है जैसे की  जुते -पुराने कपडे ,गरम स्वेटर ,मफलर ,गरमा जैकेट ,दस्ताने ,बच्चो के गरम कपडे व अपने अन्य पुराने कपड़ो को दान देकर किसी गरीब व बेसहारा लोगो का सहारा बने इस कड़कती ठण्ड में   आपके पुराने कपडे भी काफी काम आ रहे है कृपा आप हमारी टीम से जुड़ने के लिए  हमें फॉलो करे  1 ट्विटर -2 फेसबुक 3 -यूट्यूब 4 -linkedin 5 -जस्ट डायल  jd 6 -मेल करें कपडे बाँटने का स्थान  1 -बदरपुर नाला कैम्प   2 ,मोहन स्टेट बदरपुर  3 मीठापुर दिल्ली ,जैतपुर की तरफ  फ्रीडम शिक्षा फाउंडेशन अभी तक सैकड़ो लोगो को इस कड़कती ठंडी में कपडे व स्वेटर मुहैया करवा रहे है  और एनजीओ की तरफ से आप सब दान कर्ताओं को हमारा और टीम की तरफ से धन्यव

जब भी आपकी हिम्मत टूटे या जब भी आप अकेलापन महसूस कर रहे हो कि मेरे साथ कोई नहीं है तो दोस्तों मेरी यह ब्लॉग जरूर देखना समझना और सभी को शेयर भी जरूर करना

Image
  ध्यान से समझिये दोस्तों  ज़िन्दगी में करने के लिए बहुत कुछ है दोस्तों बस हम गिनती उसी कि करते है जो हम हासिल नहीं कर पाते कितने नादान है हम जब भी जीवन में हमारे दुःख आता है तो अटक जाते है और जब भी जीवन में सुख आता है तो भटक जाते है बहुत ही अजीब फितरत होती है इंसान कि इसे अपना दुःख भी दर्द देता है और दूसरों का सुख भी दर्द ही देता है हम खुद पेड़ बनकर ज़माने में छाँव बांटते रहे और मेरे अपने ही हर दिन मुझे थोड़ा थोड़ा काटते रहे इसीलिए ज़िन्दगी में कभी खुद को किसी का आदि मत होने देना वक़्त बीत जाए तो लोग भुला देते है बेवजह कुछ लोग अपनों को भी बहुत रुला देते है जो दिया रात भर रौशनी देता है उसी दीये को लोग सुबह होते ही बुझा देते है  जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते ज़िन्दगी में वही आगे रहते  है जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते  दोस्तों हमारी हर दुःख का कारण हमारी असफलता है और हमारी हर असफलता का कारण हमारी सोच है आपके अंदर दुनिया को जीतने कि काबिलियत है अगर आपमें खुद को पहचानने कि हैसियत है  हाथी सबसे ज्यादा ताकतवर जानवरो में से एक है लेकिन फिर भी एक छोटी और कमजोर रस्सी

हमें दुनिया में रहकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कभी कभी अकेला भी रहना सीख लेना चाहिए ( Motivational Lines )

Image
दोस्तों क्या आप जानते है कि अकेले व्यक्ति को कमजोर समझा जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि वही इंसान सही मायने में सफल होता है जो अकेले चलने में विश्वास रखता है  अकेले चलने का वही व्यक्ति साहस रखते है जो मुसीबतों और कठिनाईओं का सामना करने से बिलकुल भी डरते नहीं है ज्यादातर लोग बने बनाये रास्ते पर सभी लोगों कि भीड़ के साथ चलना पसंद करते है  यही कारण है  कि ज्यादातर लोग कुछ नया नहीं कर पाते  और जब भी आप कुछ नया और बेहतर करने कि कोशिश करते है तब आप अपने आपको अकेला पाते है अकेलापन आपकी सबसे बड़ी ताकत है और सबसे बड़ी कमजोरी भी कुछ लोग अकेलापन दूर करने कि कोशिश करते है क्योंकि उन्हें अपना अकेलापन बहुत बड़ी कमजोरी लगता है  लेकिन जो लोग अपने अकेलेपन को अपनी ताकत बना लेते है वही इस अकेलेपन कि वजह से बहुत आगे निकल जाते है सफलता कि उच्चायिओं को छूते है  और अपने सपनो को पूरा कर लेते है क्योंकि वही अकेलेपन कि ताकत को समझ जाते है  लोग कहाँ तुझको  टोके   भीड़ कहाँ तुझको रोके  जीत के पथ पर कर तू प्रस्थान  अकेलेपन का बल पहचान  आजकल लोग अकेलेपन को नकारात्मक दृश्टिकोण से देखते है  जबकि वास्तव में हर इंसान अक

समय की बर्बादी इंसान को बहुत कुछ सीखा देती है समय को बर्बाद मत कीजिये बल्कि समय का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कीजिये

Image
  दोस्तों हम समय को बर्बाद करना अच्छे तरीके से जानते है लेकिन समय को सही ढंग से इस्तेमाल करना बहुत कम ही लोग जानते है  समय हर इंसान के लिए बहुत ही कीमती है समय की रूपरेखा को जानिये एक बार समय आपके हाथों से निकल गया फिर तो आपकी जीवन शैली भी ख़तम हो सकती है आपका पैसा भी डूब सकता है  मैंने बहुत से लोगों को कहते हुए देखा है की मेरे पास पैसे नहीं है मैं कैसे बिज़नेस कर पाउँगा लेकिन बहुत से बिजनेसमैन ऐसे है जिनके लिए टाइम से ज्यादा कुछ भी कीमती नहीं है आज के दौर में जिस भी इंसान ने यह बात को समझ लिया की समय से ज्यादा कुछ भी कीमती नहीं है केवल वही इंसान ही बिना पैसा लगाए बिज़नेस को स्टार्ट कर सकता है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकता है क्योंकि उस इंसान ने समय के महत्व को समझ लिया है की आज नहीं तोह कभी नहीं चाहे उसकी पॉकेट में कुछ भी पैसा न हो लेकिन वह इंसान समय को महत्व को समझकर अपने लिए कहीं न कहीं से पैसों का बंदोबस्त और अपना नया बिज़नेस शुरू कर लेगा क्योंकि वही इंसान समय की कीमत को जान सकता है  अगर आप अच्छे समय का इंतज़ार कर रहे हो की अच्छा समय आएगा तभी मैं

गुमशुदा की तलाश आपका एक शेयर इस भाई को अपने परिवार से मिला सकता है लापता 5 जनवरी 2021 से

Image
  देखिये दोस्तों जब हमारे परिवार का कोई सदस्य हमसे कहीं दूर चला जाता है  या हमसे नाराज होकर हमारा घर  छोड़कर कहीं दूर चला जाता है या कोई सदस्य मानसिक बीमारी का शिकार होता है तब भी हमसे दूर चला जाता है तोह ऐसे में परिवार के सभी सदसयों के दिलों दिमाग में जो तकलीफ होती है वह वही परिवार के सदस्य समझ सकते है जो इतने सालों तक परिवार के बीच में रहा और अचानक से परिवार से दूर होकर मानसिक बीमारी की हालत में भी एकदम से घर से दूर चला जाता है उन परिवार के सदस्यों की हालत इस समय गंभीर रूप से ठीक नहीं है क्योंकि उनके घर का सदस्य उनसे दूर जा चुका है  ऐसे में मेरे प्यारे भाइयों और बहनो आप सभी से रिक्वेस्ट है आप सभी का एक शेयर इस बिछड़े हुए भाई को अपने परिवार से मिला सकते है कृपया इस टॉपिक को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये आप सभी की अति कृपा होगी l धन्यवाद   आपका आभार www.akinewsbreaking.com www.akibreakingnews.com  (News & Advertisement Booking Portal) www.akinewsonlineyoutubechannel.in https://www.youtube.com/c/AKINewsYoutubeChannel/featured #गुमशुदाकीतलाश #आपकाएकशेयर इस भाई को अपने परिवार से मिला