सीक्रेट पावरफुल मोटिवेशन आप अपने मन की बात से जानिए कि आप बहुत कुछ कर सकते हैं

अगर आपको लगता है कि आप बिल्कुल अकेले हैं तो आप आकाश की तरफ देखें और महसूस करें कि पूरा ब्रह्मांड आपका साथ देने के लिए तैयार है इंसान का मस्तिष्क बहुत ताकतवर होता है यह जो भी सोच सकता है जिसमें यकीन कर सकता है वह सब हासिल भी कर सकता है सबसे बड़ी समस्या तो की है कि हमने इस मस्तिष्क को बहुत सी समस्याओं में उलझा कर रख दिया है सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आपको अपनी शक्तियों का एहसास नहीं है जिस वक्त आप आराम से सो रहे होते हैं ठीक उसी समय आपके सपनों को उसकी हकीकत बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा होता है आपको बिल्कुल एहसास नहीं है जब एक रास्ता बंद हो जाता है तो कई नए रास्ते खुल जाते हैं यही ब्रह्मांड का नियम है और आकर्षण का सिद्धांत हमेशा कार्य करता रहता है आप इस पर विश्वास करें या ना करें जीवन में कभी भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को छोड़ने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि लक्ष्य के मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है पर आवश्यकता है आगे बढ़ने की और पूरी जी जान लगाने की आखिर सफलता का राज क्या है सफलता उसे ही मिलती है जो हर समय हर घड़ी प्रयास करता रहता है अपने प्रयासों से पीछे नहीं हटता किसी की निंदा सुनने पर भी वह इंसान आगे बढ़ता रहता है और पूरी ताकत के साथ जी तोड़ मेहनत करता है और अपने प्रयासों में कमी नहीं करता ऐसा इंसान किसी भी समय किसी भी प्रयास को करने से पीछे नहीं हटता बस सफलता पाने की चाह में दिन रात जी जान लगा देता है अपने जीवन से निराशा के मार्ग को हटा दीजिए निराशा एक बहुत बड़ी बीमारी है जिसकी चपेट में एक बार कोई आ गया तो उसका उभरना बहुत ही मुश्किल हो जाता है अधिकांश लोग नए काम की शुरुआत बहुत ही उत्साह पूर्वक करते हैं लेकिन अपने द्वारा तय की गई समय सीमा में ही फस जाते हैं अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती तो उनका सारा उत्साह खत्म हो जाता है इसका कारण होता है डिप्रेशन आना काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन होना बहुत जरूरी है जब तक आप को अंदर से मोटिवेशन ही नहीं आएगा आपको ना उस काम को करने में मजा आएगा और ना ही वह आप काम ढंग से कर पाओगे इस इसका सार यही है कि आपको किसी भी कार्य में सफलता चाहिए तो उसका हंड्रेड परसेंट आपको देना पड़ेगा  आपको उस काम को करने में बड़ा ही मजा आएगा आप कुछ काम को करने में अपनी घड़ी नहीं देखोगे बल्कि उत्साह पूर्वक अपना काम करते रहोगे और यह तभी पॉसिबल है जब आपके अंदर ढेर सारा मोटिवेशन हो ढेर सारी ऊर्जा हो उत्साह हो उस काम को कंप्लीट करने की कभी आप मत सोचिए कि आप बिल्कुल अकेले हैं बल्कि पूरा ब्रह्मांड आपके साथ में है बस और इंतजार कर रहा है कि आप कब अपनी पूरी ताकत के साथ कोशिश कब करते हैं

Comments

Popular posts from this blog

हमेशा अपने जीवन में कुछ नया और अलग करना बहुत जरूरी है

सावधान कोरोना की वजह से हालत हुए चिंताजनक ! कोरोना के नए केस तेजी से फ़ैल रहे है महाराष्ट्र के अंदर कोरोना के केस में हुआ इजाफा !